गरियाबंद। जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गरियाबंद जनपद सीईओ को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। जनपद सीईओ करून डहरिया ने बोर खनन के बदले रिश्वत 20 हजार रुपये की मांगी थी। आज एसीबी की टीम कार्यालयीन समय में गरियाबंद पहुंची। बताया जा रहा है कि बोरवेल की बिल पास कराने के एवज में जनपद सीईओ डिप्टी कलेक्टर करून डहरिया ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पैसा लेते हुए उसे दबोच लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत के सीईओ करुण डहरिया 20 हजार रूपए रिश्वत ले रहा था। पैसे लेते एसीबी ने उनको गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस मामले में अभी कार्रवाई जारी है।