बीजापुर। थाना मिरतूर से जिला बल, डीआरजी बल नक्सली गस्त सर्चिग एवं फरार अरोपियों की तलाश हेतु मदपाल की जंगल की ओर रवाना हुये थे। मदपाल के जंगल में 04 आरोपी, स्थायी वारण्टी तेलाम पाण्डु, सुखराम तेलाम, सोम्बारू तेलम, राजू राम तेलाम मदपाल निवासी को पकड़ा गया।
दोनों आरोपी सोम्बारू तेलाम तथा राजू राम तेलाम द्वारा दिनांक 23.06.2019 को मिरतूर साप्ताहिक बाजार में सहायक आरक्षक चैतूराम की धारदार हथियार से हत्या करने की घटना में शामिल थे।
जिनके विरूद्ध थाना मिरतूर में अपराध क्रमांक 05/2019 धारा 302, 34 भादवि0 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया एवं तेलाम पाण्डु व सुखराम तेलाम का नक्सली अपराध में माननीय न्यायालय से जारी स्थायी वारण्ट होने से थाना मिरतूर में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।