Home अजब गजब 10 तोले से उस्तरे से दाढ़ी बनाने वाले इस नाई के हजामत...

10 तोले से उस्तरे से दाढ़ी बनाने वाले इस नाई के हजामत की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

263

आप हजामत बनवाने नाई के दुकान पर जरूर जाते होंगे, लोहे से बने नाई के उस्तरे पर भी आपकी नजर गयी होगी. पर कभी आपने सुना है कि नाई ने सोने से बने उस्तरे से हजामत बनायी हो. नहीं न, पर महाराष्ट्र के सांगली में रामचंद्र काशीद का सलून काफी अनोखा है और इसकी वजह है सोने का उस्तरा.

जी हां, रामचंद्र अपने सैलून में लोगों की हजामत सोने के उस्तरे से बनाते हैं और यह उस्तरा भी मामूली नहीं है. 18 कैरेट के 10 तोलो सोने से बने इस उस्तरे की किमत 3 लाख रुपए है. रामचंद्र काशीद ने अपने सलून का नाम भी उस्तरा रखा है.

रामचंद्र ने बताया कि उनके पास पुश्तैनी सलून था लेकिन वह कुछ अलग करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने सोने का उस्तरा बनवाया. उन्होंने ठान लिया था कि जब तक उस्तरा नहीं बनेगा तब तक वह अपना शेव भी नहीं बनाएंगे. रामचंद्र बताते हैं कि तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पुणे के मिथुन राणाने न दस तोले का उस्तरा बनाया. इस खास उस्तरे के उदघाटन के लिए भी उन्होंने एक खास दिन चुना. उन्होंने माता-पिता की शादी की 33वीं सालगिरह के दिन इसका उद्घाटन किया और सबसे पहले अपने पिता की दाढ़ी बनाई. सलून के मालिक रामचंद्र का कहना है कि सोने के उस्तरे से हजामत करना उनके लिए सपने से कम नहीं है.

सांगली मार्केट स्थित इस सैलून में हजामत बनवाने के लिए आपको 200 रूपये चुकाने पड़ेंगे और लोगों इतनी कीमत देने को आसानी से राजी हो जाते हैं. आलम यह है कि लोगों को इस सलून में शेविंग करवाने के लिए पहले से अपॉइंटमेंट लेना पड़ रहा है. एक कस्टमर ने कहा कि सोने के उस्तरे से दाढ़ी बनवाने का अहसास कैसा होता है यह देखने के लिए वह कई दिनों तक इंतजार करने को तैयार हैं.