मुंबई : बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का हाल ही में बदला हुआ अंदाज देखने को मिला है. प्रियंका हाल ही में हुई अपनी शादी को लेकर दुनियाभर में खूब चर्चा में थी. जहां अब एक्ट्रेस की इस हालत ने उनके फैन्स को हैरान कर दिया है. हाल ही में चर्चा में आए 10 इयर्स चैलेंज को लेकर प्रियंका ने एक इमोशनल पोस्ट किया है. देखिए प्रियंका चोपड़ा का यह खास पोस्ट.
प्रियंका चोपड़ा का यह खास पोस्ट बहुत ही भावुक है जिसमें प्रियंका ने लिखा ” इन दिनों जब हर जगह #10yearschallenge की बात हो रही है तो मैंने भी आपकी तरह ही अपने जीवन के बीते 10 सालों के बारे में सोचा. मेरे जीवन में इस दौरान बहुत कुछ बदल गया है. न सिर्फ मेरे बाल या कपड़ों का लुक बदल गया है या शादी हो गयी है बल्कि अब जिंदगी को देखने का मेरा पूरा नजरिया भी बदल गया है.
इन 10 सालों में मैंने अनुभव किया है कि मैंने जो कुछ भी हासिल किया है वो इसलिए कि दूसरों को लेकर मेरे मन में हमेशा से एक जिज्ञासा रही, जिससे मुझे ग्रो करने में काफी मदद मिली और मैं इस मुकाम तक पहुंच सकी, जहां आज हूं.”
प्रियंका ने इसके बाद अपने फैन्स से मदद मांगते हुए उनसे कहा कि ” इसलिए मैंने अब सोचा है कि अब मैं एक लंबी यात्रा पर निकलूं जहां मैं कुछ बड़ें और एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लोगों से मिलूं, जहां मुझे उनसे बहुत कुछ सिखने का मोका मिलेगा.
आप इस यात्रा में मेरी मदद करें जहां मैं अपने साथियों से, रोल मॉडल्स से और दोस्तों से सिर्फ एक बात जान सकूं #Justonething जिसने उनकी ज़िंदगी में अहम भूमिका निभाई. अब दर्शकों को प्रियंका के इस नए शो के लिए तैयार हो जाना चाहिए जहां वो कुछ कमाल का करते नजर आएंगी.