बिलासपुर । छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एवं रीवा-बिलासपुर-रीवा सहित 11 एक्सप्रेस व 10 मेमू ट्रेनों को 24 मई यानि 20 दिन के लिए फिर से कैंसिल कर दिया गया है। दरअसल, बिलासपुर जोन की ये सभी 21 ट्रेनें 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए पहले रद्द की गईं थी। इनमें से कुछ ट्रेनें जैसे बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर और बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित कुछ अन्य ट्रेनें 3 व 4 मई तक कैंसिल थीं।
इन ट्रेनों के शुरू होने से एक दिन पहले फिर से सभी को कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इससे यात्री खासे परेशान हैं। लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ 10 मेमू लोकल ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों का गुस्सा भड़कने लगा है।
रद्द की गई एक्सप्रेस ट्रेनों में ये शामिल
- बिलासपुर-भोपाल 5 से 24 मई तक।
- भोपाल-बिलासपुर 5 से 24 मई तक।
- बिलासपुर-रीवा 5 से 23 मई तक।
- रीवा- बिलासपुर 6 से 24 मई तक।
- जबलपुर-अंबिकापुर 5 से 23 मई तक।
- अंबिकापुर-जबलपुर 6 से 24 मई तक।
- नांदेड़-सांतरागाछी़ 09 व 16 मई को।
- सांतरागाछी-नांदेड़ 11 व 18 मई को।
- रानी कमलापति-सांतरागाछी 11 व 18 मई को।
- सांतरागाछी- रानी कमलापति 12 व 19 मई को।
24 तक ये मेमू रद्द रहेगी
- बिलासपुर-रायगढ़ 5 से 24 मई तक।
- रायगढ़-बिलासपुर 5 से 24 मई तक।
- बिलासपुर-शहडोल 5 से 24 मई तक।
- शहडोल-बिलासपुर 5 से 24 मई तक।
- रायपुर-डीजीजी 5 से 24 मई तक।
- डीजीजीदृ बिलासपुर 5 से 24 मई तक।
- रायपुर-डीजीजी 5 से 23 मई तक।
- डीजीजी-रायपुर 6 से 24 मई तक।
- इतवारी-रामटेक 5 से 24 मई तक।
- रामटेक-इतवारी 5 से 24 मई तक।