भिलाई. मासूमों के खिलाफ अपराध दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं. पास्को एक्ट की सख्ती के बाद भी मासूमों को वहशी अपने हवस का शिकार बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ संगीन मामला कुम्हारी थानाक्षेत्र से सामने आ रहा है, जहां 7 साल की बच्ची से 13 साल के किशोर ने बलात्कार करने का प्रयास किया.
मिली जानकारी के अनुसार किशोर पड़ोस में ही रहता है. आज जब बच्ची बाहर खेल रही थी तो उसे फुसलाकर अपने साथ ले गया. उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया लेकिन बच्ची जोर-जोर से रोने लगी तो पड़ोस की महिला ने उसे देख लिया. महिला के आते ही किशोर उसे छोड़कर किशोर भाग निकला. महिला उस बच्ची को उठाकर अपने घर ले गयी. शाम होते ही बच्ची के माता पिता घर पहुंचे तो जानकारी लगी कि बच्ची के साथ पड़ोस के बच्चे में दुष्कर्म करने की कोशिश की है. पहले तो संकोच के चलते परिजन चुप हो गए, लेकिन फिर सबके समझाने पर तीन दिन बाद मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद सोमवार देर शाम आरोपी किशोर को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं और दिनभर घर से बाहर रहते हैं. किशोर इस बात को जानता था और वह इस मौके का फायदा उठाना चाहता था.