Home दुर्ग संभाग कवर्धा 19 लाख से बना पुल नहीं झेल पाया बारिश की मार, उद्घाटन...

19 लाख से बना पुल नहीं झेल पाया बारिश की मार, उद्घाटन के पहल ही गिरा टूटकर

155
19 लाख से बना पुल नहीं झेल पाया बारिश की मार, उद्घाटन के पहल ही गिरा टूटकर
सांकेतिक फोटो

कवर्धा. राज्य में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है, जहां अफसरों की मिलीभगत के कारण उद्घाटन के पहले ही 19 लाख की लागत से बना पुल टूट गया है और उनके कालेकारनामों की कलई भी खुल गयी है.

मामला लोहार ब्लॉक के टाटीकसा पंचायत का है, जहां 19 लाख का पुल बारिश की मार भी नहीं झेल पाया और टूट गया. सबसे बड़ी बात यह है कि इस पुल का उद्घाटन भी नहीं हुआ था. सूत्रों की माने तो इस पुल के निर्माण में कई अनियमितताएं बरती गयी थी और निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान भी नहीं रखा गया था.

आपको बता दें कि बारिश इस बार कई अफसरों के काले-कारनामों को धो रही है. बीते दिनों कई जगहों पर बारिश की वजह से पुल टूटने की खबरें आ रही थी. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर क्या कड़े कदम उठाता है.