चारा घोटाले व अन्य कई मामलों में जेल की सजा काट रहे लालू यादव काफी डिप्रेशन से गुजर रहे हैं इसलिए उन्हें जेल में डिप्रेशन की दवाएं दी जा रही हैं. रम्स अस्पताल में भर्ती लालू यादव को डिप्रेशन की दवा नेक्सिटो दी जा रही है. वैसे लालू को 19 तरह की दवाएं दी जा रही हैं. बताया जाता है कि उन्हें शुगर और हार्ट के अलावा दर्जन भर बीमारी है, जिनकी दवा नियमित रूप से दी जा रही है.
लालू की दिक्कतें यही खत्म नहीं होती, उन्हें नाश्ते में सड़ा अंडा भी परोसा गया, जिसकी उन्होंने शिकायत भी की. लालू प्रसाद को नाश्ते में सड़ा अंडा परोसे जाने पर डायटिशियन मीनाक्षी ने किचन के कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि आगे से लालू प्रसाद को दिये जाने वाले खाने को भेजने से पहले उसकी जांच की जाये. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि खाना सप्लाई करने वाली एजेंसी से इस बारे में जानकारी मांगी जायेगी.
बताया जाता है कि 2600 से ज्यादा अंडे उबाले गये थे. जिसमें कुछ अंडे खराब थे लालू को जो 2 अंडे नाश्ते में परोसे गए वो भी खराब थे, जिसे शक होने पर लालू ने वापस कर इसकी शिकायत की थी.
वैसे लालू को 27 साल की सजा हुई है पर भी वह जेल में राजनीति के बारे में काफी अलर्ट रहते हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि वह विपक्षी पार्टियों को एक करके मोदी सरकार को उखाड़ फेंंकना चाहते हैं. हालांकि इस बात में संशय है कि वह 2019 के चुनाव के पहले बाहर आ भी पाएंगे या नहीं.
लालू प्रसाद यादव को रांची हाइकोर्ट से बेल का भी इंतजार है. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने 11 मई को अगली तिथि तय की है. बता दें कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई को है.