रायपुर। राज्योत्सव के मौके पर छत्तीसगढ़ के 21 लाख किसानों को 1500 करोड़ रुपए मिलेंगे। राजीव किसान न्याय योजना के तहत सीएम भूपेश बघेल यह राशि किसानों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। इसे मिलाकर इस वर्ष राज्य के किसानों को 4548 करोड़ रुपए दिए गए। वर्ष 2019 में धान एवं गन्ना के उत्पाद 19 लाख किसानों को 5702 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि जारी की गई थी। वर्ष 2020 में धान एवं गन्ना के उत्पादक कृषकों को योजना के तहत चार किश्तों में आदान सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
धान एवं गन्ना उत्पादक कृषकों को प्रथम किश्त की राशि 1525 करोड़ 97 लाख रुपए का भुगतान 21 मई 2021 को तथा द्वितीय किश्त की राशि 1522 करोड़ 03 लाख रुपए का भुगतान 20 अगस्त 2021 को किया जा चुका है। तीसरी किश्त के रूप में धान उत्पादक कृषकों को 1500 करोड़ रुपए का भुगतान सोमवार को होगा।