महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड़ इलाके के खालापुर में आयोजित एक समारोह में खाना खाने के बाद तीन बच्चों की मौत हो गयी है जबकि 250 लोग बीमार हो गए हैं. सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ ही हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि सुभाष राणे ने अपने नए घर में वास्तु पूजा रखी थी इसलिए घर में कई लोगों को खाने पर भी आमंत्रित किया गया. बीमार पड़े एक रिश्तेदार ने बताया कि करीब 500 लोगों ने खाना खाया था जिसके बाद कुछ लोगों की हालत बिगडऩे लगी और बच्चों ने पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत की. बताया जा रहा है कि यह गंभीर घटना घटिया खाने का मटेरियल इस्तेमाल करने की वजह से हुई है.
मृत लोगों की पहचान 12 वर्षीय प्रगति शिंदे, 12 वर्षीय ऋषिकेश शिंदे और 7 साल की कल्याणी शिंगोत्रे के तौर पर की गई है।