Home अजब गजब 59.2% बच्चे चैटिंग के लिए स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं, जबकि 10%...

59.2% बच्चे चैटिंग के लिए स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं, जबकि 10% ही ऑनलाइन पढ़ाई के लिएः सर्वे

511
ऑनलाइन पढ़ाई

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच बच्चों में में पढ़ाई के नाम से स्मार्ट फोन ज्यादा उपयोग करने का क्रेज बढ़ गया है। दरअसल, महामारी के कारण लगे लॉकडाउन और ऑनलाइन क्लासेज के बीच स्कूल जाने वाले बच्चों का एक सर्वे आया है।

इसमें स्मार्टफोन और इंटरनेट के उनके उपयाेग को लेकर निष्कर्ष। इसके मुताबिक 59.2% बच्चे इंस्टैंट मैसेजिंग एप से चैटिंग के लिए स्मार्ट फाेन का इस्तेमाल करते हैं। केवल 10.1% बच्चे अाॅनलाइन पढ़ाई के लिए।

सर्वे में 3,400 स्कूली विद्यार्थियाें से स्मार्टफोन और इंटरनेट से जुड़े सवाल किए गए। इनमें 42.9% ने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट होने की बात स्वीकार की है। यह सर्वे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की तरफ से कराया गया है। सर्वे में 5,811 प्रतिभागियों को शामिल किया गया। इनमें 3,491 स्कूल जाने वाले बच्चे, 1,534 माता-पिता और 60 स्कूलों के 786 शिक्षक शामिल थे। दिल्ली समेत छह राज्यों के हैदराबाद, मुंबई, भुवनेश्वर, रांची, गुवाहाटी आदि शहरों को इसमें शामिल किया गया।