Home क्राइम 6 साल की मासूम से शिक्षक ने किया दुष्कर्म का प्रयास, बच्ची...

6 साल की मासूम से शिक्षक ने किया दुष्कर्म का प्रयास, बच्ची से जब पूछा तो बोली- टीचर ने आज बहुत प्यार किया था

238
6 साल की मासूम ने शिक्षक ने किया दुष्कर्म का प्रयास, बच्ची ने जब पूछा तो बोली- टीचर ने आज बहुत प्यार किया था

पटियाला. उस मासूम को तो यह भी नहीं पता था कि रेप क्या होता है, जब दर्द असहनीय हुआ तो उसने मासूमियत से कह दिया- मम्मी टीचर ने मुझे आज बहृुत प्यार किया. घटना पटियाला के सनौर जिले की है, जहां सरकारी स्कूल के एक टीचर ने 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. जब बच्ची दर्द से चीखने लगी तो उसे छोड़ दिया. बच्ची घर आयी और उसने अपनी मम्मी को बताया कि आज टीचर बहुत प्यार कर रहे थे इसलिए दर्द हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार कम्प्यूटर टीचर आरोपी सतीश(38 वर्ष) बच्ची को अपने साथ एक कमरे में ले गया, उसने दूसरे बच्चों को कम्म्पयूटर में गेम खेलने में व्यस्त कर दिया और बच्ची के सारे कपड़े उतारकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. जब बच्ची ज्यादा रोने लगी तो उसे छोड़ दिया पर बच्ची ने घर आकर सारी बात अपने अभिभावकों को बता दी.

माता-पिता ने तुरंत सरपंच गुरमुख सिंह को यह बात बतायी और उन्होंने बाथरू में छुपे आरोपी को बाहर निकालर उसकी बेदम पिटाई कर दी. मामले की सूचना पुलिस की दी गयी, उन्होंने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 12 पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

स्कूल हेड रोशन ने बताया कि इससे पहले भी मार्च में उक्त टीचर ने 5वीं क्लास की बच्ची से रेप की कोशिश की थी. उस समय भी मैं डेपुटेशन पर बाहर था.