रायपुर। कोरोना संक्रमण होते ही राज्य सरकार ने 9 जिलों को अनलाॅक कर दिया है। प्रदेश के रायपुर, धमतरी, बेमतरा, बालोद, जशपुर, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद और राजनांदगांव जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रायपुर में नई गाइडलाइन के मुताबिक शहर में सभी दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क और जिम, शॉपिंग मॉल, ठेला-गुमटी, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल और सब्जी मंडी, अनाज मंडी, शोरूम, क्लब और शराब की दुकानें शाम 6.00 बजे तक खुलेंगी। रविवार के दिन पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा।
यहां मिली छूट
- सभी दुकानों, शॉपिंग, मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, दूध पार्लर, सैलून, ब्यूटी पार्लर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे खोल सकेंगे। लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
- शहरी क्षेत्र में रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा से होम डिलीवरी की सुविधा शाम 6 बजे तक होगी।
- ग्रामीण क्षेत्र और हाईवे के रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा से लोग 8 बजे तक होम डिलीवरी ले सकेंगे।
- सभी पान, सिगरेट, चाट, गुपचुप, फास्टफूड के ठेले का संचालन अब सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक हो सकेगा।
- जिले के सभी शराब दुकानों से लोग शाम 6 बजे तक शराब ले सकेंगे।
- शादी समारोह में अधिकतम 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी।
- अंत्येष्टि, दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 10 ही निर्धारित की गई है।
- कृषि क्षेत्र में बीज उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनरी के दुकान भी सुबह 6 बजे से रात शाम 6 बजे तक खुलेंगे।
- प्लम्बिंग, हार्डवेयर, बिजली, वाहन सुधार, एसी, कूलर की दुकानें भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी।
- ऑटो और टेस्की चलती रहेंगी, इनमें चालक के अलावा 2 और लोग ही बैठ सकेंगे।
- ई-कॉमर्स जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से होम डिलीवरी हो सकेगी।
- औद्योगिक संस्थान और निर्माण इकाईयों को अपने कैंपस के भीतर मजदूरों को रखकर संचालन की अनुमति रहेगी।
- मेडिकल दुकान,पेट्रोल पंप,गैस एजंसियां,सरकारी राशन दुकान सामान्य दिनों की ही तरह संचालित होंगे।
- जिले में सभी देसी और विदेशी शराब दुकानें शाम 6 बजे तक खुलेंगी।
ये सख्ती जारी रहेगी
- सभी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना, प्रदर्शन, सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे।
- ग्रामीण क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे।
- सिनेमा हॉल,मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे।
- सभी पार्क, रिसोर्ट और सभी धार्मिक स्थल, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल आम जनता के लिए बंद रहेंगे।
- सभी कॉलेज,स्कूल,कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। हां केवल सरकार से अनुमित प्राप्त परीक्षाएं हो सकेंगी।