Home विदेश 9 महीने के बच्चे को 24 घंटे में 25 बार हार्ट अटैक,...

9 महीने के बच्चे को 24 घंटे में 25 बार हार्ट अटैक, फिर भी बच्चा है स्वस्थ, डॉक्टर ने कहा ये चमत्कार से कम नहीं

76
9 महीने के बच्चे को 24 घंटे में 25 बार हार्ट अटैक, फिर भी बच्चा है स्वस्थ, डॉक्टर ने कहा ये चमत्कार से कम नहीं

लंदन. इसे चमत्कार ही कहा जाएगा कि 9 महीने के एक बच्चे को 24 घंटे में 25 बार हार्टअटैक आया, फिर भी वह पूरी तरह स्वस्थ है। ब्रिटेन के डॉक्टर भी थियो फ्राई नाम के इस बच्चे को ‘मिरेकल बेबी’ भी बता रहे हैं। यूके ही नहीं, ऐसा दुनिया में पहली बार हुआ है, जब किसी बच्चे को 25 बार हार्टअटैक आया हो और वह पूरी तरह सामान्य जिंदगी जी रहा हो। थियो फ्राई अब 19 महीने का हो चुका है।

पैदा होने के 8 दिन बाद किया गया था भर्ती

मई 2017 में पैदा होने के 8 दिन बाद ही थियो को पहली बार उसकी मां ने अस्पताल में भर्ती किया। वह ब्लड पॉइजनिंग का शिकार हो गया था। बचने की कोई उम्मीद नहीं थी। पॉइजनिंग से दिल में दो छेद हो गए थे, जिसके कारण खून शरीर में ठीक से पंप नहीं हो पा रहा था।

डॉक्टरों की सलाह पर थियो की मां फॉव सायर्स और पिता स्टीवन फ्राई ने ओपन हार्ट सर्जरी की मंजूरी दे दी। ऑपरेशन के दौरान थियो को दो बार हार्टअटैक भी आया, लेकिन उसकी हालत स्थिर रही। जुलाई में उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

21 दिसंबर को थियो के दिल की धड़कनें फिर बढ़ गईं। उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती किया गया।उसकी तबीयत लगातार बिगड़ने लगी। 31 जनवरी को उसे 25 हार्टअटैक आए।

थियो की मां फॉव ने बताया कि रातभर वे अस्पताल में खतरे की घंटी सुनती रहीं। आखिरकार इलाज करने वाली टीम के मुखिया डॉ. रमन धन्नापुनेनी ने थियो को आने वाले अटैक के कारण का पता लगा लिया। थियो के दिल का बायां हिस्सा टिश्यू से ढंका हुआ था।

‘मेडिकल हिस्ट्री में थियो मिरेकल बेबी’

डॉ. रमन धन्नापुनेनी ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है। 24 घंटे के भीतर 25 अटैक के बाद थियो के दिल ने जिस तरह रिस्पॉन्ड किया, वह बहुत रिस्की था। कुछ भी हो सकता था लेकिन इसे हम चमत्कार के अलावा कुछ नहीं कह सकते। मेडिकल हिस्ट्री में इस बच्चे को ‘मिरेकल बेबी’ ही कहा जाएगा।