रायपुर. समता कालोनी में स्थित एक दुकान में भीषण आग गई है। जानकारी के अनुसार आग आज तड़के साढ़े 3 बजे लगी है। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने 7 घंटों में आग पर काबू पाया। दमकल की चार वाहन मौके पर हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह साढ़े 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने 7 घंटों की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आग लगने का कारण पता नहीं चला है। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।