Home क्राइम 11 हाथियों का दल गांवों में घुसा, दो का मार डाला, मकान...

11 हाथियों का दल गांवों में घुसा, दो का मार डाला, मकान भी तोड़े

59
11 हाथियों का दल गांवों में घुसा, दो का मार डाला, मकान भी तोड़े

अंबिकापुर। उदयपुर वन क्षेत्र के ग्राम बासेन में 11 हाथियों का दल ने उत्पात मचाया। इस दौरान अभयपुर, कांटारोली में दो वृद्धों को मौत के घाट उतारने के बाद अब उदयपुर वन परिक्षेत्र में घुस गया है। हाथियों का दल जनार्दनपुर होते हुए घाटबर्रा, परसा के जंगल से होते हुए बासेन के जंगलों में डेरा जमाए हुए हैं।

जानकारी के अनुसार पिछली रात घाटबर्रा में हाथियों का दल पहुंचा और ग्राम के तोताराम का घर को तोड़ते हुए बासेन के जंगल में घुस गया। वन विभाग के द्वारा आसपास के ग्रामों में घूम-घूम कर मुनादी करवाया गया है ताकि किसी प्रकार की जन हानि न हो। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सतत निगरानी रखा जा रहा है।उदयपुर जनपद क्षेत्र के ग्रामवासियों को पहले से डर सता रहा है।

इस प्रकार का कोई घटना न घटे इसलिए वन परिक्षेत्र के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर लोकेशन का पता कर राहगीरों को एवं ग्रामवासियों को मार्गदर्शन किया जा रहा है और ग्राम वासियों को सचेत भी किया जा रहा है कि रात को भी जागरण करते रहें और सतर्क रहें।