रायपुर. अनुपम उद्यान के पास आबकारी आरक्षक से 31 लाख रूपये की लूट करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तान कर लिया है. वारदात में शामिल 3 आरोपी छत्तीसगढ़ से हैं, वहीं 3 आरोपी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि आखिर उन्होंने इस वारदात को कैसे अंजाम दिया? इस वारदात में और कौन-कौन शामिल था? और ब्रिफकेस में इतनी बड़ी रकम होने की सूचना उन्हें किसने दी? इन सवालों के जवाब जल्द ही पुलिस को मिलने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि की 14 जुलाई को अनुपम उद्यान के पास आबकारी आरक्षक प्रशांत शर्मा से 31 लाख की लूट गयी गयी थी. बाइक में सवार तीन आरोपियों ने आरक्षक की आंखों में मिर्च का पावडर डाल दिया था और उससे मारपीट भी की गयी थी. बाद में ये आरोपी प्रशांत के पास रखे रूपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये.