दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा कलेक्टर के पास पहुंची 17 महिलाओं ने कांग्रेस के नेता पर छेडख़ानी, धमकी, मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. महिलाओं ने बताया कि अपने पद के दम पर वह किसी भी समय महिलाओं के घर में पहुंचकर उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग करता है और उनसे मारपीट भी करता है. महिलाओं ने बताया कि अपनी सुराक्षा का हवाला देते हुए यह नेता बदतमीजी पर उतर आता है. महिलाओं ने संगठित होकर अब इसके खिलाफ आवाज उठाई है.
इस कांग्रेसी नेता का नाम राजकुमार तामो बताया जा रहा है और उसे वाय सुरक्षा प्रदान की गयी है. आपको बता दें कि राजकुमार तामो नक्सलियों के निशाने पर हैं और उन पर दो बार जानलेवा हमला भी हो चुका है. महिलाओं ने बताया कि कांग्रेसी नेता अपने पद के दम पर लगातार उन्हें प्रताडि़त कर रहा था, जिसकी शिकायत वह पहले दंतेवाड़ा थाने में कर चुकी हैं, जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने एसपी और कलेक्टर के पास शिकायत लेकर आयी.
महिलाओं के इन आरोपों के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अधिकारी महिलाओं की शिकायतों पर कार्रवाई कर रहे हैं और राजकुमार तामों के सुरक्षा में लगे जवानों के बर्ताव को लेकर भी पूछताछ की जा रही है.
राजुमार तामो ने अपने ऊपर लगे मारपीट और महिलाओं से छेडख़ानी के आरोप के पीछे भाजपा के पूर्व विधायक भीमाराम मंडावी का षडय़ंत्र बताया है.