बीजापुर। नक्सल क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजापुर में नक्सलियों ने अपहृत एसआई की हत्या कर ली है। नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी ने पर्चा जारी कर एसआई की हत्या करना स्वीकार किया है। तीन दिन पहले नक्सलियों ने जवान मुरली ताती उपनिरीक्षक (एसआई) का अपहरण कर लिया है।
बताया जा रहा है कि वह पालनार मेले में शामिल होने के लिए पहुंचा था। इस दौरान नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। इस घटना की पुष्टि गंगालूर थाना क्षेत्र के एएसपी पंकज शुक्ला ने की है।
जानकारी के मुताबिक, डिस्ट्रीक्ट रिजर्व ग्रुप (डीजआरजी) एसआई मुरली ताती जगदलपुर स्थित पुलिस लाइन में पदस्थ था और करीब डेढ़ महीने से छुट्टी पर चल रहा था। वह गंगालूर क्षेत्र के पालनार में मेले में शामिल होने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि वहीं से शाम करीब 4 बजे नक्सली उसे अगवा कर ले गए।
गौरतलब है कि इससे पहले 3 अप्रैल को बस्तर के बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों ने 700 जवानों को घेरकर हमला किया था। इस हमले में 24 जवान शहीद हो गए थे। इनमें कोबरा बटालियन के 9, डीआरजी के 8, एसटीएफ के 6 और एक बस्तरिया बटालियन का जवान शामिल है।