रवि भूतड़ा की रिपोर्ट
बालोद। इन दिनों धान कोचियों, बिचौलियों पर पूर्णतः लगाम लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर के दिशा निर्देश पर एसडीएम हरेश मंडावी लगातार कोचियों के ठिकानों पर व धान परिवहन करते हुए छापामार कार्यवाही एवं धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। जिसके चलते सोमवार को बालोद एसडीएम हरेश मंडावी ने धान खरीदी केंद्र बरही का औचक निरीक्षण किया।
जिसमें एसडीएम मंडावी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि 291 बोरा धान बिना तौल पत्रक के स्टेंकिंग किया जा रहा था एवं स्टेक पंजी व टोकन पंजी संधारित नही पाया गया। जिसके चलते उक्त 291 धान से भरी बोरियों को जब्त कर प्रकरण बनाया गया। हरेश मंडावी ने सीजीआज डॉट कॉम को बताया की जो स्टॉक जब्त कर प्रकरण बनाया गया है, यह अंदेशा हैं कि उक्त 291 धान की बोरियां किसी कोचिए की हैं।
इसके अलावा ग्राम बरही से ही एक कोचिए के ठिकाने से 40 बोरी जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की गई हैं। यह कहना गलत नही होगा कि लगातार छापामार कार्यवाही से कई कोचिए व बिचौलिए भूमिगत हो गए हैं।