Home राज्य छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया में भड़काऊ कंटेट डालने पर होगी कार्रवाई, बिरनपुर हिंसक घटना...

सोशल मीडिया में भड़काऊ कंटेट डालने पर होगी कार्रवाई, बिरनपुर हिंसक घटना के बाद अलर्ट पर पुलिस

26

बेमेतरा। जिले में बिरनपुर की हिंसक घटना के बाद वहां धारा 144 लागू करने के साथ अन्य पड़ोसी जिलों में भी अलर्ट घोषित किया गया है। इसे देखते हुए दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव मंगलवार देर रात रात्रि गश्त पर निकले। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

दुर्ग एसपी मंगलवार देर रात रात 2 बजे पुलिस बल के साथ शहर में गश्त पर निकले। उन्होंने गाड़ियों में पूरे शहर का मार्च किया। एसपी उन चौक चौराहों पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस की सुरक्षा ड्यूटी लगाई थी। एसपी के निर्देश पर देर रात दुर्ग पटेल चौक में सभी पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी बल के साथ मौजूद रहे। एसपी ने उन्हें ब्रीफ किया और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त को बढ़ाने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि देर रात कोई भी बिना कारण घूमते मिलता है तो वाहन की चेकिंग के साथ ही उस आदमी से पूरी पूछताछ करें। सही जवाब नहीं देता और घुमाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें।

सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार पर होगी कार्रवाई

एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हुई हिंसक घटना के बाद कुछ अराजक तत्व लगातार सोशल मीडिया में अफवाह फैला रहे हैं। उनके द्वारा भड़काऊ कंटेट डालकर लोगों को आक्रोशित करने का काम किया जा रहा है। कोई मौत के आंकड़े गलत बता रहा है तो कोई इसे धार्मिक उन्माद बनाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है वो कोई भड़काऊ और भ्रमित करने वाले कंटेट सोशल मीडिया में न डालें। अगर कोई ऐसा करते पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।