अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान का जादू इन दिनों सभी पर चल रहा है. ईडन गार्डन में हुए मैच में उन्होंने अपना ऐसा कमाल दिखाया है कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी उनकी प्रशंसा किए बगैर नहीं रह सके. अब राशिद की फैनलिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है, वो हैं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी. वो अपने देश के गेंदबाज से इतने खुश हुए कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ-साथ राशिद के भी तारीफों के पुल बांध दिए.
आपको बता दें कि शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वालीफाइंग मैच में कोलकाता के तीन बल्लेबाजों को आउट किया. अच्छे बॉलर होने के साथ वह अच्छे बैट्समैन भी हैं, उन्होंने 10 गेंद पर 34 रन ठोंके. राशिद का ये कमाल देखकर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्वीट कर उनकी खूब तारीफ की. इस ट्वीट की खास बात ये है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसमें टैग किया.
राष्ट्रपति गनी ने अपने ट्वीट में लिखा, अफगानिस्तान के लोगों को अपने हीरो राशिद खान पर काफी गर्व है. इसी के साथ मैं भारत का भी शुक्रगुजार हूं कि वो हमारे खिलाडिय़ों को बेहतर मौके दे रहे हैं. राशिद खान हमारे देश की खूबी को दर्शाता है. वो वल्र्ड क्रिकेट में एक खास स्थान रखता है.
आपको बता दें कि इससे पहले राशिद के सचिन तेंदुलकर ने उसके ऑलराउंडर परफॉर्मेंस को देखते हुए उनके लिए ट्वीट किया, मुझे हमेशा से लगता था कि राशिद खान एक अच्छे स्पिनर हैं. लेकिन अब मुझे ये कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं हो रही है कि वो टी20 फॉर्मेट के सबसे अच्छे स्पिनर हैं. ध्यान रखिए उनके पास अच्छी बैटिंग करने की क्षमता भी है. शानदार खिलाड़ी.