रायपुर। सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा के थप्पड़ कांड के बाद अब सूरजपुर के ही एसडीएम का वीडियो वायरल हो गया है। एसडीएम प्रकाश राजपूत ने लॉकडाउन में बाहर घूमते हुए युवक को तमाचा जड़ दिया। साथ ही एसडीएम ने युवक से उठक-बैठक भी कराई। एक ट्विटर यूजर ने ये वीडियो सीएम भूपेश बघेल को टैग करते हुए लिखा है कि कलेक्टर साहब के थप्पड़ कांड के बाद अब एसडीएम साहब को भी देख लीजिए। ये सूरजपुर के एसडीएम प्रकाश राजपूत हैं। लाॅकडाउन में बाहर घूमते युवक को थप्पड़ मार समझाइश दे रहे हैं। गजब थप्पड़मार प्रशासन है भाई।
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर थप्पड़ कांड में आज कड़ा एक्शन लिया है। थप्पड़ कांड के बाद सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को हटा दिया गया है। गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। कलेक्टर रणबीर शर्मा को मंत्रालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।