मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय उर्फ मिमोह चक्रवर्ती ने मंगलवार को अपनी गर्लफ्रेंड मदालसा से शादी कर ली है। दोनों की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
शादी के बाद अब मिमोह की सास शीला ने कहा कि दोनों बच्चे बहुत खुश हैं और सबके आशीर्वाद से शादी अच्छे से हो गई है।
बता दें कि पहले दोनों की शादी 7 जुलाई को होने वाली थी। लेकिन, जब पुलिस जांच के लिए शादी के वेन्यू पर पहुंची तो शादी को कैंसल करना पड़ा था।
मदालसा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में तो बहुत मशहूर नहीं रही हैं लेकिन वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं। उन्होंने साउथ में कई सारी सफल फिल्में की हैं। बताया जाता है कि मदालसा और मीमोह पारिवारिक दोस्त हैं और एक पार्टी के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी।
इसके बाद इनती नजदीकियां बढ़ती चली गई और फिर दोनों ने अपने-अपने परिवार को इसके बारे में बता दिया। परिवार ने तुरंत ही दोनों के रिश्ते को मंजूरी दे दी और दोनों ने शादी रचा ली है।
मिमोह पर लगे आरोपों पर ये बोलीं शीला
मिथुन के बेटे मिमोह और उनकी मां योगिता बाली पर लगे आरोपों पर शीला ने कहा, मिथुन और उनका पूरा परिवार बहुत ही सुसंस्कृत, सभ्य, विनम्र और अनुशासनप्रिय है। हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर किसी भी तरह की कोई शंका नहीं थी। इल्जाम लगाने वालों के पास किसी तरह का कोई सुबूत भी नहीं है। मुझे पहले ही पता था कि इस मामले में कोई दम नहीं है। ये सारा पब्लिसिटी का खेल है। हमने ये शादी करवाकर किसी तरह का कोई कानून नहीं तोड़ा है। शीला ने आगे कहा, मुझे ही नहीं बल्कि किसी को भी ऐसा नहीं लगा कि इस शादी को पोस्टपोन किया जाए। हम मिमोह को अच्छी तरह से जानते हैं। दोनों परिवार इस शादी से खुश है और इससे बढ़कर हमें क्या चाहिए।