Home बिलासपुर संभाग बिलासपुर कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जलकी मामले में हाईकोर्ट से मिली राहत,...

कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जलकी मामले में हाईकोर्ट से मिली राहत, प्रकरण को किया निराकृत

179
कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जलकी मामले में हाईकोर्ट से मिली राहत, प्रकरण को किया निराकृत

बिलासपुर. कृषि मंत्री बृहमोहन अग्रवाल को जलकी जमीन राहत में हाईकोर्ट से राहत मिल गयी है. आपको बता दें कि पूर्व महापौर और कांग्रेसनेत्री किरणमयी नायक ने मंत्री के खिलाफ याचिका दायर की थी. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में ईओडब्लयू जांच कर रही है इसलिए इस प्रकरण को निराकृत किया जाता है.

आपको बता दें कि किरणमयी नायक ने कोर्ट में इस बात की शिकायत की थी कि ईओडब्ल्यू में शिकातय करने के बावजूद किसी तरह की जांच नहीं की जा रही है. कोर्ट में ईओडब्ल्यू के डीएसपी अनिल बख्शी ने 27 जनू 2018 को कोर्ट में एफिडेविट पेश करते हुए कहा कि हमने किरणमयी नायक की लिखित शिकायत पर जांच शुरू किया है. ईओडब्ल्यू ने किऱणमयी नायक की शिकायत पर प्रकरण आर 430/2017 पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.

ईओडब्ल्यू के एफिडेविट के आधार पर ही बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी और जस्टिस प्रशांत मिश्रा की बेंच ने इस मामले को निराकृत कर दिया है.