Home राज्य छत्तीसगढ़ अजीत जोगी हरेली के दिन शुरू करेंगे खेत चलो अभियान, पार्टी के...

अजीत जोगी हरेली के दिन शुरू करेंगे खेत चलो अभियान, पार्टी के पदाधिकारी खेतों में करेंगे किसानों की मदद

178
अजीत जोगी हरेली के दिन शुरू करेंगे खेत चलो अभियान, पार्टी के पदाधिकारी खेतों में करेंगे किसानों की मदद

मनोज साहू

रायपुर. दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ लेकर लौटे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो हरेली के दिन खेत चलो अभियान की शुरूआत करेंगे. निवासस्थान पर आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 23 जुलाई को इस अभियान के तहत जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी खेत में जाएंगे और काम करेंगे. उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए सभी के नाम तय हो गए हैं.

अजीत जोगी मुजगहन में, अमित जोगी बिलासपुर, द्वारिका साहू दुर्ग, ऋचा जोगी राजनंदगांव, सियाराम कौशिक जांजगीर में खेतों में जाएंगे. वहां पार्टी के निशान के साथ वह किसानों के कार्यों में मदद करेंगे.

आपको बता दें कि जोगी कांग्रेस को चुनाव आयोग से हाल ही में खेत जोतता किसान मिला है. लिहाजा, जोगी के इस अभियान का मकसद चुनाव चिन्ह को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना और उसे लोकप्रिय बनाना है.