Home Uncategorized अजीत जोगी के इस जबरे कार्यकर्ता ने सर के बालों को हल...

अजीत जोगी के इस जबरे कार्यकर्ता ने सर के बालों को हल शेप में कटवाया, साइकिल पर सवार होकर करता है पार्टी का प्रचार, देखें वीडियो

285

मनोज साहू

रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीतो अजीत जोगी का एक जबरे फैन कार्यकर्ता ने उसके प्रति अपने प्रेम को दिखाने के लिए अपने सर के बालों को हल के शेप में कटवाया है. यही नहीं यह कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जोगी अजीत जोगी और उनकी पार्टी के चिन्ह को नए ढंग से प्रदर्शित कर रहा है. लोगों के बीच इस तरह का प्रचार बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है. इस फैन और कार्यकर्ता का नाम है सुनील ग्रोवर और यह महासमुंद का रहने वाला है.

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को हल चलाता हुआ किसान चुनाव चिन्ह आबंटित किया है.

सुनील लोगों पार्टी का प्रचार करने के लिए साईकिल से यात्रा करता है और गांव-गांव और सुदूर वनांचलों में जाकर जोगी की पार्टी को वोट देने की अपील करता है. जोगी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे इस फैन की बातें आप भी सुनिए