Home राज्य छत्तीसगढ़ सिंहदेव की मां की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने आए अजीत जोगी...

सिंहदेव की मां की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने आए अजीत जोगी की बिगड़ी तबियत

178
अजीत जोगी

अंबिकापुर। राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। पैलेस में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जैसे ही वह अपने स्पेशल वैन से उतरे उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई और ब्लड प्रेशर भी लो हो गया। उनके साथ चल रहे स्वास्थ्य अमले ने वैन में उनका उपचार किया।

दोबारा उन्हें मंच पर पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के पास ले जाया गया जहां वे सभी से मुलाकात कर थे, उसी बीच उन्हें अचानक बेहोशी छाने लगी और आनन-फानन उन्हें फिर से उनके विशेष वैन में ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे
अजीत जोगी से पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव एवं उनके अनुज अरुणेश्वर शरण सिंह देव से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। डॉक्टर रमन सिंह से मुलाकात ऐसी रही कि 13 दिन बाद पंचायत मंत्री सिंहदेव के चेहरे पर मुस्कुराहट नजर आई।