Home राज्य छत्तीसगढ़ अंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत, 7 घंटे...

अंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत, 7 घंटे तक ओपीडी के बाहर पड़ा रहा शव, परिजन वाहन देने की लगाते रहे गुहार

197
अंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत, 7 घंटे तक ओपीडी के बाहर पड़ा रहा शव, परिजन वाहन देने की लगाते रहे गुहार

रायपुर. एक बार फिर बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने का दावा करने वाले प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा की कलई खुल गयी है. एक महिला की मौत के बाद भी शव ले जाने के लिए गरीब परिवार को अस्पताल प्रबंधन के आगे मिन्नतें करनी पड़ी पर भाी प्रशासन सोता रहा.

मामला कुछ यूं है कि बागबाहरा से इलाज कराने मेकाहार आयी लक्ष्मी बघेल की इलाज के दौरान ही शुक्रवार को मृत्यु हो गयी. शाम 4 बजे उसे ओपीडी से बाहर निकाल दिया गया, जब परिजनों ने शव ले जाने के लिए वाहन की मांग की तो प्रबंधन ने चुप्पी साध ली. परिजन एक ओर तो अपने घर हुई महिला की मौत का मातम मना रहे थे तो दूसरी ओर अस्पातल के प्रबंधन से वाहन देने की गुहार लगा रहे थे.

जब यह बात किसी तरह मीडिया के कानों तक पहुंची तब प्रबंधन हरकत में आया और परिजनों को रात 11 बजे वाहन उपलब्ध कराया गया. सवाल यह उठता है कि इतने बड़े सरकारी अस्पताल में क्या सचमुच वाहन उपलब्ध नहीं था? यदि मीडिया में बात नहीं उछलती तो शव कितने देर तक बाहर रहता और परिजन किस-किस के आगे गिडगिड़ाते रहते?

कई बार इस तरह के मामले चर्चा में आए हैं कि वाहन न मिलने की वजह से बाइक, ठेले या फिर कांधों में लादकर परिजन शव को अपने घर लेकर गए हैं, बावजूद इसके प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं.