Home राज्य छत्तीसगढ़ अमित जोगी ने नेता प्रतिपक्ष की चिठ्ठी पर ली चुटकी, कहा- बाबाजी...

अमित जोगी ने नेता प्रतिपक्ष की चिठ्ठी पर ली चुटकी, कहा- बाबाजी ! चुनाव है कल और आप आज ले के बैठे हैं दल- बदल

219
अमित जोगी ने नेता प्रतिपक्ष की चिठ्ठी पर ली चुटकी, कहा- बाबाजी ! चुनाव है कल और आप आज ले के बैठे हैं दल- बदल

रायपुर. नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव ने विधानसभा में तीन विधायकों की सदस्यता खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को 50 पन्नों की चिठ्ठी लिखी है. इन तीन नेताओं में अमित जोगी, सियाराम कौशिक और आर.के.राय का नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि दल-बदल कानून के तहत इन तीनों की सदस्यता खत्म कर दी जाए.

सिंहदेव की इस चिठ्ठी का जवाब देते हुए अमित जोगी ने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि- बाबाजी ! चुनाव है कल और आप आज लेके बैठे हैं दल- बदल. अमित जोगी ने कहा कि सदस्यता खत्म करने के लिए कम से कम एक वर्ष पूर्व उन्हें चिठ्ठी लिखनी चाहिए. अभी चुनाव को कुछ ही माह बाकी हैं, ऐसे में सदस्यता खत्म करने के लिए चिठ्ठी लिखना, उनकी विफलता को दिखाता है.

अमित जोगी ने कहा कि दरअसल ये कांग्रेस पार्टी का चुनाव पूर्व नर्वसनेस है. 50 पन्ने की चि_ी खीझ और बौखलाहट को दर्शाती है. पिछले दो वर्षों से कांग्रेस ने भाजपा के संग मिलकर हर संभव प्रयास किया तीनों विधायकों को रोकने का लेकिन पूरी तरह असफल रहे. जनहित के हर मुद्दे को हम तीनों विधायकों ने जमकर उठाया. हमने सीजी की बात की और कांग्रेस केवल तीन वर्षों से सीडी बजा रही है.