नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज केन्द्र सरकार ने अपने 4 वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी को बधाई देते हुए कहा कि अस्थिरता का अंत हो गया है. मोदी के नेतृत्व में देश में काफी परिवर्तन हुआ है और उन्होंने जनता के किए हर वादे को पूरा किया है.
अमित शाह ने कहा कि भाजपा का राजनीति में बड़ा योगदान है. देश के अर्थतंत्र में सुधार हुआ समाज कल्याण से जुड़े कार्य किए विदेश में अच्छे रिश्ते बने, नेताओं अफ़सरों में द्वंद ख़त्म हुआ. उन्होंने कहा कि मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि -वो सबसे ज्यादा परिश्रम करने वाले पीएम हैं. मोदी सरकार गरीबों को समर्पित है. वहीं पीएम मोदी ने अपनी सरकार के चार साल पूरे होने पर शनिवार सुबह ट्वीट भी किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि 2014 में आज के ही दिन हमने भारत के बदलाव के सफर की शुरुआत की थी. पिछले चार साल में विकास जन आंदोलन बन गया है. देश का हर नागरिक इसमें अपनी हिस्सेदारी महसूस कर रहा है. सवा सौ करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.
बता दें कि सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर भाजपा और मोदी कैबिनेट के मंत्री अपनी सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने रख रहे हैं. पीएम खुद अपनी सरकार की रिपोर्ड कार्ड जनता के सामने पेश करेंगे. वह अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड ओडि़शा के कटक में पेश करेंगे.