Home क्राइम लव मैरिज से नाराज ससुर ने धारदार हथियार से दामाद पर किया...

लव मैरिज से नाराज ससुर ने धारदार हथियार से दामाद पर किया जानलेवा हमला

41
बेमेतरा में नाबालिग ने 10 साल की मासूम से दुष्कर्म कर फंदे पर लटकाया, ऐसे खुला पूरा मामला

हरियाणा। रोहतक में अंतरजातीय विवाह करने पर ससुर ने दामाद पर नुकीले सुए व तेजधार कटर से हमला कर दिया। हमले में दामाद को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां अस्पताल में भी उसका ससुर हमला करने के लिए पहुंच गया। जिसके कारण पीड़ित को पुलिस बुलानी पड़ी।

किला मोहल्ला निवासी सुमित ने करीब 3 महीने पहले दूसरी जाति की लड़की से लव मैरिज की थी। सुमित की पत्नी के परिवार वाले इस शादी के पक्ष में नहीं थे। सुमित अपने ससुर से मिलने के लिए वह उनकी दुकान पर गया था। जहां ससुर ने सुमित पर सुए से हमला कर दिया। जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं। उपचार के लिए सुमित को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ससुर अस्पताल में भी हमला करने के लिए पहुंच गया, लेकिन अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिजनों ने उसे बचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी।

सुमित ने बताया कि उसकी पत्नी फिलहाल अपने मायके गई हुई है। वहीं, उसके ससुराल वालों ने शर्त रखी थी कि अगर वह दूसरे स्थान पर मकान ले लेता है तो वे अपनी बेटी को भेज देंगे। इसलिए उन्होंने सेक्टर में फ्लेट भी लिया। इसकी सूचना ससुराल वालों को भी दे दी। ताकि वह अपनी गृहस्थी ठीक से चला सके।