नारायणपुर। नाराज एसपी ने अपने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई इतनी कर दी कि ड्राइवर को जिला अस्पताल भर्ती कराना पड़ा। हालांकि एसपी उदय किरण ने सफाई देते हुए कहा कि सरकारी गाड़ी की सफाई नहीं की तो उसे मैंने डांटा और कहा कि तुमने गाड़ी की सफाई नहीं की है तो तुम को लाइन भेज रहा हूं।
दरसअल, जिले में गाड़ी साफ नहीं होने से जानकारी के अनुसार आज करीब सुबह 8 बजे नारायणपुर एसपी उदय किरण ने गाड़ी की सफाई नहीं करने पर अपने ड्राइवर जयलाल की पिटाई कर दी। ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी साफ नहीं होने से पुलिस अधीक्षक ने मुझे पीटा है। इससे मेरी पसली भी टूट गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। नारायणपुर, एसपी उदय किरण, ड्राइवर जयलाल, सुप्रीम कोर्ट
पहले भी रहे विवादों में
गौरतलब है कि 2018 के एक मामले में कुछ समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएस उदय किरण समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। दरअसल, यह मामला कोतवाली थाना परिसर में महिला खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार, छेड़छाड़ सहित पूर्व विधायक और उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज से जुड़ा है।