Home रायपुर संभाग रायपुर अंत्योदय एक्सप्रेस को सीएम ने दिखायी हरी झंडी, फिरोजपुर के लिए हुई...

अंत्योदय एक्सप्रेस को सीएम ने दिखायी हरी झंडी, फिरोजपुर के लिए हुई रवाना

167

रायपुर. सीएम डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई ने आज रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से नई ट्रेन अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.

सीएम रमन सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस ट्रेन की शुरुआत यहां से हो रही है. इसका नाम दीनदयाल के नाम के साथ होने से यह उनके सपने को साकार कर रही है. आम लोगों को अच्छी सुविधा के साथ ट्रेन मिल रही है. अब आराम से दिल्ली और फिरोजपुर जा सकते है.

इस मौके पर रेल राज्य मंत्री गोहांई ने कहा कि गरीबों के लिए ट्रेन बनाया गया है, लेकिन देखने से नहीं लगता कि यह गरीबों के लिए है. इसे राजधानी एक्सप्रेस की तरह बनाया गया है. तेजी से देश की प्रगति हो रही है. आज रेलवे में तेजी से विकास हो रहा है. 4 साल में जो परिवर्तन दिखा है, उतना 25 साल में नहीं दिखा है.