Home मनोरंजन बॉलीवुड अरमान कोहली की गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा- दिनभर नशे में धुत्त रहते...

अरमान कोहली की गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा- दिनभर नशे में धुत्त रहते थे अरमान

215
अरमान कोहली की गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा- दिनभर नशे में धुत्त रहते थे अरमान

अरमान कोहली को लेकर उनकी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने कई सारे शॉकिंग खुलासे किए हैं. अरमान के साथ पिछले काफी समय से लिव इन में रह रहीं नीरू ने रिवील किया कि अरमान शराब के आदी हो चुके हैं. वो दिन भर में हद से ज्यादा शराब पीते हैं और इसलिए उन्हें अपनी सेहत और करतूत का बिलकुल भी होश नहीं रहता है.

डरी सहमी सी नीरू ने कहा कि वो अरमान की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी और इसे और सहन नहीं कर पाईं. इसके बाद उन्होंने वहां से भाग जाने में ही अपनी भलाई समझी. नीरू ने कहा, “वो रोज पीता था. इतना पीता था कि पूछो ही मत. वो एक शराबी है. अभी हाल ही में मैंने हमारे फ्लैट में पड़े उसके 200 खाली विस्की की बोतलों को बेच दिया. उसे पार्टी करने का भी बड़ा शौक है. उसकी पार्टी सुबह 7 बजे तक चलती थी.”

वैसे अरमान के इस हद तक शराब पीने की वजह तो सामने नहीं आ पाई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो डिप्रेशन से गुजर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने नीरू के साथ अपने घर पर हाथापाई की और उन्हें पीटा. इसके चलते नीरू बुरी तरह से जख्मी हो गईं और उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा.