कवर्धा। यहां शराब के अवैध कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक की फंदे पर झुलती लाश मिली है। मामला आत्महत्या का है या हत्या का इसे लेकर कवर्धा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक. मृतक का नाम हरिशचन्द्र मरावी है। हरिश पर आरोप था कि वह मध्यप्रदेश से शराब लाकर कवर्धा क्षेत्र में अवैध कारोबार करता है। आबकारी विभाग ने हरिश को गिरफ्तार किया था।
विभाग के अधिकारी सौरभ बख्शी ने बताया कि हरिश को कल बेंदा गांव में शराब बेचते हुए पकड़ा गया था, उसके पास 43 पौवा शराब के बोतल जब्त किए गए थे। उसे आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में रखा गया था। हमें कंट्रोल रूम के कर्मचारियों से जानकारी मिली कि हरिशचंद्र ने बाथरूम में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।