Home क्राइम गर्लफ्रेंड के घर पर युवक ने खुद को मारी गोली

गर्लफ्रेंड के घर पर युवक ने खुद को मारी गोली

68
गर्लफ्रेंड के घर पर युवक ने खुद को मारी गोली

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक अजीब घटना सामने आई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक ने उसके रिलेशनशिप में चल रहे विवाद के चलते आत्महत्या कर ली. इसके लिए उसने उसकी गर्लफ्रेंड के घर को ही चुना.दरअसल दक्षिणी दिल्ली के एक इलाके में 26 वर्षीय युवक ने कथित रूप से उसकी ही गर्लफ्रेंड के के घर में आत्महत्या कर ली है. दिल्ली पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार की है जब दीपक गुर्जर नाम का युवक दक्षिणी दिल्ली में उसकी गर्लफ्रेंड के घर गया और वहां पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. गोली लगने के बाद उसे नजदीकी एम्स अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गाय. एम्स अस्पताल में डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस का कहना है कि उन्हें संदेह हैं कि दीपक उसकी गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में कुछ विवादों के चलते परेशान था. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक यही कारण था कि गुर्जर ने खुद को उसी की गर्लफ्रेंड के घर में गोली मार ली.मिड डे की खबर के मुताबिक पुलिस अधिकारी का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच के लिए पुलिस उसकी कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. उनका कहना है कि इस मामले में कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई है.