Home देश औरंगजेब के भाई ने कहा- सरकार औरंगजेब के बदले सौ आतंकी मारे,...

औरंगजेब के भाई ने कहा- सरकार औरंगजेब के बदले सौ आतंकी मारे, नहीं तो हम खुद ले आएंगे

159
औरंगजेब के भाई ने कहा- सरकार औरंगजेब के बदले सौ आतंकी मारे, नहीं तो हम खुद ले आएंगे

जम्मू-कश्मीर में शहीद जवान औरंगजेब के परिजनों में जबरदस्त आक्रोश है। शहीद औरंगजेब के भाई ने कहा है कि हमे एक शहादत के बदले 100 आतंकियों की मौत चाहिए।

पुंछ में पत्रकारों से बात करते हुए औरंगजेब के भाई ने कहा कि अगर सरकार नहीं ऐसा नहीं कर सकती तो हमे बता दे, हम खुद जानते हैं कि इन्हें कैसे मारना है। लेकिन हम चाहते हैं कि पहले सरकार इस पर फैसला ले। औरंगजेब के छोटे भाई मोहम्मद असन का कहना है कि आतंकियों के खात्मे के लिए वह भी सेना मे भर्ती होंगे। वहीं औरंगजेब के गांव के लोगों ने सीजफायर खत्म करने की मांग की। गांव वालों ने कहा कि इसका किसी को कोई लाभ नहीं हुआ है।

सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई
शहीद जवान औरंगजेब को शनिवार को पुंछ के सलानी गांव में सुपुर्द ए खाक किया गया। औरंगजेब को पूरे सैनिक सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई। इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ औरंगजेब के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची। इस घटना से गांव में हर कोई गमजदा दिखा। अंतिम दर्शन के दौरान शहीद जवान के सम्मान में शहीद औरंगजेब अमर रहें के लोगों ने नारे लगाए।

औरंगजेब के पिता बोले- दूसरे बेटे को भी सेना में भेजेंगे
बेटे की शहादत पर औरंगजेब के पिता हनीफ ने कहा कि उनका बेटा एक बेटा शहीद हो गया है लेकिन उनका बड़ा बेटा भी फौज में है। जवान के पिता ने आगे कहा कि हम सब देश पर कुर्बान होने के लिए तैयार हैं। साथ ही मोहम्मद हनीफ ने केंद्र सरकार को कहा कि मोदी सरकार आतंकियों को मारकर बेटे की शहादत का बदला ले वरना वह खुद बदला लेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह अपने दूसरे बेटों को भी सेना में भेजेंगे।
शहीद औरंगजेब के पिता ने दूसरे लोगों से भी अपने बेटों को सेना में भजेने की अपील की है। हनीफ ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए भारत से कश्मीर को कभी कोई (पाकिस्तान) नहीं छीन सकता। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसे कोई अलग नहीं कर सकता है।

भाजपा नेताओं ने परिजनों से की भेंट
जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रमुख रवींद्र रैना ने शनिवार को शहीद जवान औरंगजेब के परिजनों से मुलाकात कर शोक प्रकट किया। इस दौरान रैना ने कहा कि उनके हत्यारों का जल्द खात्मा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि औरंगजेब की शहादत जाया नहीं जाएगी। रैना ने कहा कि पाकिस्तान इस खूनखराबे में लिप्त है और ईद के पहले रमजान के अंतिम दिन कश्मीर में उसने हिंसा की।