Home बिलासपुर संभाग बैंक कर्मचारी के गाड़ी को चोर लेकर हुआ फरार, सीसीटीवी फुटेज में...

बैंक कर्मचारी के गाड़ी को चोर लेकर हुआ फरार, सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई चोरी, देखें वीडियो

597
बैंक कर्मचारी के गाड़ी को चोर लेकर हुआ फरार, सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई चोरी, देखें वीडियो

जितेन्द्र पाठक

लोरमी. एसबीआई बैंक शाखा लोरमी में कार्यरत सेवक प्रबन्धक सोमनाथ राजपूत बैंक में रविवार को अधूरे कार्य को करने के लिए बैंक में आये थे और अपना मोटरसायकल एमपी 17 एमडी 3758 बैंक परिसर में खड़ा कर बैंक के अंदर कार्य कर रहे थे. काम पूरा होने के बाद जब वह घर जाने के लिए निकले तो देखा कि बैंक परिसर के बाहर उनकी मोटर सायकल मौजूद नहीं है. जब आसपास तलाशने के बाद बाइक नहीं मिली तो उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तब उन्हें पता चला कि एक युवक के द्वारा बैंक का गेट खोलकर अंदर आया और वह इधर उधर देखकर बैंक से गाड़ी को लेकर फरार हो गया.

मोटर सायकल चोर के द्वारा बैंक के आसपास भी ताकझाक किया गया है शायद वह किसी और बड़े चोरी के फिराक में रहा होगा। यह भी हो सकता है कि युवक बैंक में चोरी करने के प्रयास से आया होगा लेकिन बैंक में अंदर कार्य करने के कारण वह चोरी नहीं किया जिसके कारण वह बाइक को लेकर चला गया हो।

गाड़ी चोरी होने की जानकारी सोमनाथ राजपूत के द्वारा इसकी सूचना लोरमी थाने में दिया गया और साथ ही सीसीटीवी का फुटेज भी दिए गए. टीआई आनन्द राम ने बताया कि चोरी को रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश किया जा रहा है.