रवि भूतड़ा
बालोद. जिले के बच्चे अब राज्य ने ही नहीं बल्कि देश-विदेशों में अपना परचम लहरा रहे हैं। अपनी क़ाबिलियत से अपने नाम का लोहा मनवा रहे हैं। जिले के ग्राम सोरर गांव में रहने वाले दो छात्रों ने प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। दरअसल इन बच्चों ने नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में गोल्ड और ब्रांज मेडल हासिल किया है। इन बच्चों का चयन अंडर 16 और अंडर 14 वर्ग के लिए किया गया था। इन बच्चों ने अपनी कामयाबी का श्रेय गुरूजनों और माता-पिता को दिया है। इंसान कितना भी कुछ कर लेकिन अगर आर्थिक स्थिति कमजोर हो तो कामयाबी की राह कठिन हो जाती है। ऐसे ही बालोद जिले के ग्राम सोरर के दो बच्चों ने आर्थिक तंगी को चुनौती देते हुए कामयाबी हासिल की है। सोरर निवासी लिलेश्वर और पुष्पेंद्र का चयन बीते दिनों नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए किया गया था।
लिलेश्वर ने बताया कि उसे नेपाल में गोल्ड मिला है। इससे पहले भी योग प्रतियोगिता अंडर 16 के लिए नेपाल जाने का मौका मिला था, लेकिन परिवार की माली हालत ठिक नहीं होने के चलते नहीं जा पाया।
पुष्पेंद्र ने बताया कि अतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता अंडर 14 के लिए मेरा चयन किया गया था, जिसमें मैने कांस्य पदक हासिल किया है। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद मेरे माता पिता ने मुझे इस प्रतियोगिता के लिए कर्ज लेकर नेपाल भेजा था।