Home मनोरंजन बॉलीवुड बप्पी लाहिड़ी के पोते ने ‘गोल्डन लुक’ में बजाया ऐसा ढोल

बप्पी लाहिड़ी के पोते ने ‘गोल्डन लुक’ में बजाया ऐसा ढोल

160
बप्पी लाहिड़ी के पोते ने 'गोल्डन लुक' में बजाया ऐसा ढोल

मुंबई : बॉलीवुड के धुरंधर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जितने अपने मधुर संगीत के लिए पहचाने जाते हैं, उतनी ही पहचान वे अपने गेटअप की वजह से भी रखते हैं. ढेर सारा सोना उनकी खास पहचान है. लेकिन अब उनके पोते ने भी उन्हीं जैसा स्टाइल अपना लिया है और स्वास्तिक बंसल के वीडियो ने तो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल कर दिया है. स्वास्तिक बंसल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है. इस वीडियो में दुर्गा पूजा के मौके पर स्वास्तिक बंसल पूरे जोश के साथ ड्रम बजा रहा है, और वहां मौजूद लोग उसका लुत्फ ले रहे हैं.

स्वास्तिक बंसल अपने दादा बप्पी दा जैसे स्टाइल के लिए ही पहचाने जाते हैं और कम उम्र में ही उन्होंने लोकप्रियता के पायदान चढ़ने शुरू कर दिए हैं. यही नहीं, कुछ दिन पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनकी कमाल की आवाज और अंदाज दोनों दिखे थे. स्वास्तिक बंसल ने इंग्लिश गाना गाया था, और इस काफी पसंद भी किया गया था.

बप्पी लाहिड़ी बॉलीवुड के ऐसे संगीतकार हैं जिनकी जर्नी पांच दशक की रही है और लगभग 600 से ज्यादा फिल्में की हैं. उनके पॉपुलर सॉन्ग में ‘जिम्मी जिम्मी आजा आजा’ दुनिया भर में लोकप्रिय है. 1982 की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ में मिथुन चक्रवर्ती पर चित्रित ‘जिम्मी जिम्मी आजा आजा’ का अनुवाद रूसी और चीनी में भी किया गया है और यह एडम सैंडलर के ‘यू डू नॉट मेस विद जोहन’ मूल गाने का हिस्सा रहा है