Home क्राइम सोशल मीडिया के जरिए युवती से की दोस्ती, फिर शादी का झांसा...

सोशल मीडिया के जरिए युवती से की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

13

राजनांदगांव। जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से युवती से दोस्ती कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक साल पहले आरोपी और युवती में इंस्टाग्राम के माध्यम से जान पहचान हुई थी। जिसके बाद शादी का झांसा देकर आरोपी ने प्रार्थिया को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

दरअसल, बीते 19 मई को प्रार्थिया ने आरोपी राहुल यादव के खिलाफ थाने में शिकायत की। आरोपी अपने आप को मध्यप्रदेश का रहने वाला बताता है। जिससे 1 साल पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से युवती की जान पहचान हुई थी। दोनो आपस में बातचीत करते थे। युवती ने बताया कि आरोपी ने 2 अगस्त 2022 को राजनांदगांव आकर डोंगरगढ़ ले जाकर शादी का झांसा देकर जबरदस्ती उससे शारीरिक संबंध बनाया। जिसके बाद उसने शादी से इंकार कर दिया। युवती की इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर प्रार्थिया द्वारा दिए गए इंस्टाग्राम चेटिंग के स्क्रीन शॉट और नंबरो की जांच साइबर सेल की मदद से करने पर आरोपी मध्यप्रदेश हरदा का निवासी होना पता चला। जिसकी गिरफ्तारी के लिये तत्काल टीम एमपी के हरदा के लिए रवाना हुई। आरोपी के निवास पर हरदा पुलिस की मदद से घेराबंदी कर रेड मारी गई। जिसमें आरोपी राहुल यादव को पकड़ा गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तारी कर ज्यूडिसियल रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।