Home राज्य छत्तीसगढ़ आरक्षण 16 प्रतिशत करने की मांग को लेकर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर...

आरक्षण 16 प्रतिशत करने की मांग को लेकर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण का सरकार को अल्टीमेटम

33

रायपुर। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण 13 से बढ़ाकर 16 प्रतिशत किए जाने की मांग को लेकर राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया है। गुरुवार को राजधानी पहुंचे चंद्रशेखर आजाद रावण ने धरना स्थल पहुंचकर सभा को संबोधित कहते हुए कहा कि, अगर मांगे नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे।

चंद्रशेखर ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 13 की बजाए 16 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग करते हुए कहा कि हम कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में 3 मार्च तक वक्त दे रहे हैं। अगर नई व्यवस्था लागू नहीं हुई तो 3 मार्च को मैं फिर रायपुर आउंगा और पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ समाज के लोग आंदोलन करेंगे। उन्होंने मंच से लोगों को इस आंदोलन में शामिल होने का संकल्प दिलाया।

सभा के बाद अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षण के मसले पर सीएम हाउस का घेराव करने भी प्रदर्शनकारी आगे बढ़े। पुलिस ने बूढ़ा तालाब के पास सभी को रोक दिया। बाद में जिला प्रशासन के अफसरों ने उनका ज्ञापन लिया। चंद्रशेखर ने ये कहा कि देश के 90 प्रतिशत लोगों पर 10 प्रतिशत लोग राज कर रहे हैं। उन्हें पिछड़ों और शोषित वर्ग से कोई लेना देना नहीं है।