रायपुर। प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को लो बीपी और बुखार की शिकायत के बाद रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां डॉक्टर उसकी सेहत में सुधार बता रहे हैं। आपको बता दें कि कांकेर प्रवास के दौरान देर रात को पीसीसी चीफ भूपेश बघेल की तबीयत खराब हो गयी थी, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया था।
>
कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि भूपेश बघेल को वायरल फीवर की शिकायत थी। इलाज के बाद उनका बुखार उतर गया है। पर उन्हें अब भी गले में दर्द की शिकायत है। डॉक्टरों ने उन्हें 2 दिनों तक हॉस्पिटल में ही रहकर इलाज कराने की सलाह दी है। डॉक्टरों ने उन्हें कम लोगों से बात करने को कहा है।