दिलीप जायसवाल
रायपुर. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस-जेडीएस अपनी-अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रही है. जेडीएस के नेता कुमारस्वामी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने विधायकों को 100 करोड़ रूपए देने का ऑफर दिया है. इस बात के मीडिया में आते ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भपूेश बघेल ने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर तंज कसा है.
उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्विट करते हुए पूछा है- ये 100-100 का पेमेंट कैसे होगा? चेक, पेटीमए या भीम एप से. विधायकों के खरीद फरोख्त को बीजेपी के कर्नाटक चुनाव पर्वेक्षक प्रकाश जावड़ेकर ने इसे कांग्रेस ख्याली पुलाव बताया है
आपको बता दें कि इससे पहले भी भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए ही विकास खोजने की मुहिम चलायी थी.