कवर्धा। भोरमदेव शक्कर कारखाने के बगास में आज दोपहर एक बार फिर भीषण आग गयी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बगास के चारों ओर फैल गयी। इधर आग को देखकर अफरा तफरी मच गयी।
जब तक पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक आग बगास में पूरी तरह फैल गयी थी और मशीन के करीब आ गयी थी। जरा भी लेट होता तो कारखाने में आग फैलते देर नहीं लगती। हालांकि भारी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया है।