रायपुर. ट्विटर के जरिए पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा है. सीडी कांड के कारण करोबारी रिंकू खनूजा की मौत का हवाला देते हुए भूपेश ने कहा है कि इस दुखद मौत के बाद भी वह चुप क्यों हैं.
उन्होंने यह अरोप लगाया कि पुलिस जांच में लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने पूछा है क्या पुलिस इस मामले को लेकर लीपापोती कर रही है? क्या हत्या को आत्महत्या बताने के लिए लीपापोती की जा रही है?
रमन सिंह जी,
मीडिया ने जिस तरह की तस्वीरें दिखाईं उससे लगता है कि आपकी पुलिस ने रिंकू की मौत की जांच में लापरवाही बरती या शायद जानबूझकर लापरवाही बरती गई.
क्या पुलिस फिर कुछ लीपापोती कर रही है? क्या हत्या को आत्महत्या बताने के लिए लीपापोती की जा रही है?https://t.co/2w8OkX0UPg pic.twitter.com/SpCgZiuR0R
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) June 7, 2018
अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भूपेश ने शायराना अंदाज में लिखा है- छा जाती है चुप्पी अगर गुनाह अपने हों, बाते दूजे की हो तो शोर बहुत होता है.
"छा जाती है चुप्पी अगर गुनाह अपने हों
बाते दूजे की हो तो शोर बहुत होता है"#ThursdayThoughts— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) June 7, 2018
वहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है- सेक्स सीडी कांड मामले में हर एक छोटी-छोटी बातों पर प्रतिक्रिया देने वाले मुख्यमंत्री रमन सिंह की कारोबारी रिंकू खनूजा की मौत पर चुप्पी चौंकाने वाली है. क्या उनकी चुप्पी किसी को बचाने का इशारा है या मुख्यमंत्री आवास तक जांच की आंच पहुंचने का भय?
सेक्स सीडी कांड मामले में हर एक छोटी-छोटी बातों पर प्रतिक्रिया देने वाले मुख्यमंत्री रमन सिंह की कारोबारी रिंकू खनूजा की मौत पर चुप्पी चौंकाने वाली है।
क्या उनकी चुप्पी किसी को बचाने का इशारा है या मुख्यमंत्री आवास तक जांच की आंच पहुंचने का भय?
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) June 6, 2018
भूपेश ने इस ट्विट के जरिए डॉ. रमन सिंह को घेरने का पूरा प्रयास किया है.