Home राज्य छत्तीसगढ़ रिंकू खनूजा की मौत पर सीएम की चुप्पी पर भूपेश ने उठाए...

रिंकू खनूजा की मौत पर सीएम की चुप्पी पर भूपेश ने उठाए सवाल, पुलिस जांच में लापरवाही का भी लगाया आरोप

169

रायपुर. ट्विटर के जरिए पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा है. सीडी कांड के कारण करोबारी रिंकू खनूजा की मौत का हवाला देते हुए भूपेश ने कहा है कि इस दुखद मौत के बाद भी वह चुप क्यों हैं.

उन्होंने यह अरोप लगाया कि पुलिस जांच में लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने पूछा है क्या पुलिस इस मामले को लेकर लीपापोती कर रही है? क्या हत्या को आत्महत्या बताने के लिए लीपापोती की जा रही है?

अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भूपेश ने शायराना अंदाज में लिखा है- छा जाती है चुप्पी अगर गुनाह अपने हों, बाते दूजे की हो तो शोर बहुत होता है.

वहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है- सेक्स सीडी कांड मामले में हर एक छोटी-छोटी बातों पर प्रतिक्रिया देने वाले मुख्यमंत्री रमन सिंह की कारोबारी रिंकू खनूजा की मौत पर चुप्पी चौंकाने वाली है. क्या उनकी चुप्पी किसी को बचाने का इशारा है या मुख्यमंत्री आवास तक जांच की आंच पहुंचने का भय?

भूपेश ने इस ट्विट के जरिए डॉ. रमन सिंह को घेरने का पूरा प्रयास किया है.