रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की बैठक खत्म हो गई है। करीब 3 घंटे चली बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन को लेकर बातचीत हुई। छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। बैठक में पार्टी के कामकाज की समीक्षा भी की गई है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी जी के साथ लंबी चर्चा हुई है। विकास योजनाओं को लेकर अलग-अलग चर्चा हुई है। इसके बाद पीएल पुनिया ने कहा कि अलग-अलग संभागों की विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई है। सभी योजनाओं किस तरह आगे बढ़ाना और किस तरह काम करना है।
वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा कि सभी विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई है। हालांकि कार्यकाल के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मंगलवार सुबह ही दिल्ली स्थित राहुल गांधी निवास उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। दोनों की एक साथ मुलाकात के अलग-अलग राजनीतिक मायने निकाले जा रहे थे।