@ रवि भूतड़ा
बालोद। मंगलवार को जिला मुख्यालय के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री की विशाल आमसभा में श्रम विभाग द्वारा साइकिल एवं सिलाई मशीन वितरण के लिए जिले के सभी विकासखंडों से चिन्हाकित हितग्राहियों को बुलाया गया था। लेकिन बुधवार को दोपहर 3 बजे तक श्रम विभाग द्वारा उन्हें साइकिल व सिलाई मशीन वितरित नहीं किया गया था। हितग्राहियों में छोटे बच्चों के साथ महिलाएं, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग एवं डौंडी/डौंडीलोहारा जैसे दूरस्थ क्षेत्र के लोग शामिल थे। उल्लेखनीय हैं मंगलवार को विभिन्न योजनाओं अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्रियां प्रदान की जानी थी। इसके अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा साइकिल एवं सिलाई मशीन चिन्हांकित हितग्राहियों को दी जानी थी। सुबह 10 बजे से ही हितग्राहीयों को सभास्थल में बैठा कर रखा गया था। शाम 6 बजे तक कुछ हितग्राहियों को छोड़ बाकी किसी को भी सिलाई मशीन व साइकिल वितरित नहीं की गई थी। इसकी वजह से हितग्राहियों बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्योंकि ज़िले के सभी विकासखंडो से हितग्राही अपनी-अपनी सुविधा से पहुंचे थे। संजारी बालोद विधायक भैयाराम सिन्हा को जब इस संबंध में पता चला तो तत्काल मौके पर जाकर श्रम विभाग के अधिकारियों को तलब किया एवं अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए हितग्राहियों को तुरंत सामग्री वितरण करने के निर्देश दिए। विधायक के हस्तक्षेप के बाद सामग्री मिलने से जिले भर के हितग्राहियों ने राहत की सांस ली एवं विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।