रायपुर। कोरोना संकट के बीच ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं कक्षा के नतीजे जारी करने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार 10वीं की रिजल्ट 6 से 10 जून के बीच घोषित होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि राज्य में भी कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन की वजह से इस वर्ष स्कूलों की परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण शुरू होने से पहले ही बोर्ड परीक्षाएं संपन्न चुकी थीं।
अब जानकारी मिली है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करने की तैयारी कर रहा है। अगले दो हफ्तों के दौरान दसवीं कक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक दसवीं बोर्ड की परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है और अब रिजल्ट तैयार करने का काम अंतिम चरण में है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों का कहना है कि मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है और रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें कुछ समय और लगेगा। इस तरह जून माह के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।